Type Here to Get Search Results !

जब तक सूरज चाँद रहेगा मरकाम दादा का नाम रहेगा

जब तक सूरज चाँद रहेगा मरकाम दादा का नाम रहेगा 


मंडला। गोंडवाना समय।

गोंडवाना रत्न, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरूमाल दादा हीरा सिह मरकाम दादा जी का आकस्मिक निधन लिगोंवास 28/10/20  दिन बुधवार को हो गया था। इस बीच गढ़ मंडला के जयस युवा साथी  ने उनके  शोकसंप्त  परिवारजनो के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दादा हीरा सिंह मरकाम जी की आत्मा के शांति के लिए प्रकृति शक्ति, बड़ादेव  से  प्रार्थना  किए और हर-पल मरकाम दादा के द्वारा बताए गए  एक मुठठी चावल से ही गांव मे ही हजार रुपये एकत्र करने के तरीके, रोटी बेटी, संस्कृति को बचाने के लिए आजीवन कार्य करने वाले गोंडवाना रत्न हीरा सिह मरकाम दादा जी के अंतिम नमन जोहार करते हुए सभी युवा साथी दादा जी के द्वारा चलाए गए रास्ते, रीत पर चलने का संकल्प लिया। इस बीच झाम सिह तेकाम, नीरज कुंजाम, फग्गन सिह मरावी,   सोमनाथ मरावी,  जयपाल वरकड़े  अशोक कुमार, अशीष वरकड़े, किसन मरावी,  मोतीलाल वरकड़े, बालमुकुंद मलगाम, बीरबल  धर्मेंद्र मरकाम आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.