केलपाड़ा में ग्रामीणों ने मनाया बिरसा मुण्डा जयंति कार्यक्रम
बदनावर। गोंडवाना समय।
क्रांतिसूर्य महामानव बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर ग्राम केलपाड़ा में बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम मनाया गया। जयंति कार्यक्रम के दौरान बिरसा मुंडा के संघर्षो से अवगत कराया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को क्रांतिसूर्य महामानव बिरसा मुंडा जी के द्वारा किये गये अंग्रेजो, साहूकारों के खिलाफ संघर्ष करते हुये आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन की उन्होंने कैसे सुरक्षा किया। वहीं उन्होंने अबुआ ढिशुम,अबुआ राज का नारा दिया यानि कि अपना देश-अपना राज कायम रहे। बिरसा मुंडा के संघर्ष से भारतीय संविधान में 5 वी, 6 टी अनुसूची का प्रावधान किया गया। जिसमें आदिवासियों के क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित किया गया।
जयंति के अवसर पर ये रहे मौजूद
जयंति के अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिक शोभाराम जी मावी (पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बदनावर), हीरालाल जी मावी, मोतीलाल जी मावी, युवा दशरथ मावी (पंच), त्रिलोक मावी, राजू मावी, शांतिलाल मावी, सूरज मावी, बंटू मावी, अनिल मावी, जितेंद्र मावी सहित महिला एवं बच्चे उपस्थित रहे।