राजेश्वरी कुशराम विक्रम अवॉर्डी सहित दस खिलाड़ियों को खेल विभाग ने उत्कृष्ट खिलाड़ी किया घोषित
भोपाल। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019 में विक्रम पुरस्कार प्राप्त 10 खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित कर दिया गया है। इनमें चार खिलाड़ी भोपाल, दो इंदौर, दो खिलाड़ी जबलपुर तथा देवास और ग्वालियर का एक एक खिलाड़ी शामिल है। युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी इस आदेश के मुताबिक
वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल की कयाकिंग-केनॉइंग खिलाड़ी राजेश्वरी कुशराम, घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी फराज खान, शूटिंग अकादमी की पिस्टल खिलाड़ी चिंकी यादव और भोपाल के थ्रोबॉल खिलाड़ी चंद्रकांत हरडे,तीरंदाजी अकादमी जबलपुर की खिलाड़ी मुस्कान किरार एवं जबलपुर की जूडो खिलाड़ी जानकीबाई (दिव्यांग), इंदौर के तैराकी खिलाड़ी अद्वैग पागे और सॉफ्टबॉल खिलाड़ी पूजा पारखे, देवास के सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीणा तथा महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर की खिलाड़ी करिश्मा यादव को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी के उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित होने पर उनके शासकीय सेवा में जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाता है।