कोयतोड़ गोंडवाना महासभा ने पुण्यतिथि मनाकर दी विनम्र श्रद्धांजलि
छपारा। गोंडवाना समय।
कोयतोड़ गोंडवाना महासभा जिला, ब्लाक, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ एवं अखिल गोंडवाना कोया पुनेम भूमका संघ जिला सिवनी द्वारा जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर 30.10.2020 को प्रकृति शक्ति फड़ापेन पेनठाना वैनगंगा गंगा तट पुलघाट गढ़ी छपारा जिला सिवनी में गोंडवाना के धर्मगुरु आचार्य मोती रावण कंगाली जी की पुण्यतिथि एवं गोंडवाना के महानायक दादा हीरा सिंह मरकाम जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में संपूर्ण जिला सिवनी से संगठन के जिला, ब्लॉक, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, पेनठाना समिति एवं भूमका संघ के सदस्य शामिल हुए।
संगठन की समीक्षा, कार्यकारिणी विस्तार व वार्षिक कलेण्डर पर हुई चर्चा
जिला स्तरीय बैठक में संगठन के क्रियाकलापों की समीक्षा करते हुये विस्तारीकरण ब्लॉक कार्यकारिणीयों की सूची का अनुमोदन किया गया एवं गोंडवाना कोया मिजान वार्षिक कैलेंडर हेतु फोटो सहयोग राशि एक सप्ताह के भीतर जिला एवं ब्लाक कार्यकारणी सदस्य जमा करने हेतु निर्णय लिया गया है। अत: संगठन के समस्त पदाधिकारी गण अपने स्वयं की जिम्मेदारी समझते हुए 5.11.2020 तक सदस्यता शुल्क फोटो एवं सहयोग राशि संबंधित संबंधित समिति के सचिव के पास जमा करे इसके लिये आहवान किया गया है।