अनुसूचित जाति के युवक-युवतियों से विवाह करने पर 742 दंपत्तियों को मिला लाभ
पिछले वर्ष 742 दम्पत्तियों को मिला प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का फायदा
दम्पत्तियों को अस्पृश्यता उन्मूलन के लिये किया जा रहा प्रोत्साहित
भोपाल। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा समाज में अस्पृश्यता उन्मूलन के लिये अंतजार्तीय विवाह योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पिछले वर्ष 742 दम्पत्तियों को प्रोत्साहन स्वरूप करीब 15 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई।
प्रोत्साहन स्वरूप 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है
अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा ऊँच-नीच और छुआ-छूत के विचारों को त्याग कर इन विचारों से ओत-प्रोत सवर्ण युवक अथवा युवती द्वारा अनुसूचित जाति की युवती अथवा युवक से विवाह करने पर ऐसे दम्पत्तियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाता है। योजना में प्रत्येक अंतजार्तीय विवाह करने वाले आदर्श दम्पत्ति को प्रोत्साहन स्वरूप 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है।