Type Here to Get Search Results !

रवि मोबाईल गैलरी में लगी आग से 7 लाख 84 हजार 900 रूपये का हुआ नुकसान

रवि मोबाईल गैलरी में लगी आग से 7 लाख 84 हजार 900 रूपये का हुआ नुकसान 

प्राईवेट बस स्टेण्ड काम्पलेक्स सिवनी में स्थित रवि मोबाईल दुकान में लगी आग 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

जिला मुख्यालय सिवनी में मोबाईल विक्रेता के रूप में अपनी एक प्रतिष्ठित पहचान रखने वाले एवं प्रसिद्ध कंपनियों के मोबाईल व इलेक्ट्रानिक्स सामग्री की दुकान रवि मोबाईल गैलरी जो कि कोतवाली पुलिस थाना, नगर पालिका परिषद सिवनी के पास में स्थित प्राईवेट बस स्टेण्ड काम्पलेक्स सिवनी में शंकर मंदिर के सामने स्थित है, जहां पर मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि में लगभग 1 बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से लगभग 8 लाख रूपये का नुकसान हो गया है। दुकान में लगी आग से रवि मोबाईल दुकान में रखे हुये मोबाईल फोन, फर्नीचर व अन्य सामग्री जलकर बर्बाद हो गई है। 

तेज लपट के साथ दुकान के अंदर तक पहुंची आग 


प्राईवेट बस स्टेण्ड काम्पलेक्स में स्थित रवि मोबाईल दुकान में मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि में अचानक आग लग जाने से बस स्टेण्ड क्षेत्र में रात्रि में मौजूद लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना रवि मोबाईल दुकान संचालक रवि मेश्राम को दिया। वहीं आग की लपटे अत्याधिक तेज थी जिसके कारण रवि मोबाईल की दुकान को बाहर व अंदर तक आग पहुंचने से दुकान के अंदर रखी हुये मोबाईल, फर्नीचर व अन्य सामग्री जलकर बर्बाद हो गई।  

मोबाईल, फर्नीचर, विद्युत उपकरण व अन्य सामग्री जलकर हुये बर्बाद


रवि मोबाईल गैलरी के संचालक श्री रवि मेश्राम ने जानकारी देते हुये बताया कि मुझे लगभग 1 बजे मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि में सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। वहीं आग लगने के कारण दुकान के बाहर व अंदर रखे हुये महंगे मोबाईल, सहित फर्नीचर, विद्युत उपकरण अन्य सामग्री जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गई है। आग लगने के कारण 7 लाख 84 हजार 900 रूपये का नुकसान हुआ है। 

क्षति का किया गया आकलन


रवि मोबाईल गैलरी में लगी आग से हुये नुकसान का लेखा जोखा स्थानीय प्रशासन द्वारा दुकान में पहुंचकर लिया गया है। जिसमें रवि मोबाईल गैलरी के संचालक श्री रवि मेश्राम के द्वारा आग लगने से हुये नुकसान की संपूर्ण जानकारी दिया गया है। वहीं संचालक रवि मेश्राम ने बताया कि आग लगने से अत्याधिक नुकसान हुआ है, शासन प्रशासन के द्वारा क्षति का आकलन कर लिया गया है। वहीं क्षतिपूर्ति राशि के संबंध में शासन प्रशासन ही तय करेगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.