3 पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारियों का वेतन रोके जाने के निर्देश
कलेक्टर ने ली पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक
अपेक्षाकृत लक्ष्य पूर्ति न करने पर वेतन रोके जाने के निर्देश
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में गुरूवार 26 नवम्बर को पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभा में किया गया। जिसमें उन्होंने विभाग द्वारा संचालित पशुओं के टीकाकरण, टैगिंग कार्यक्रम, कृत्रिम गभार्धान एवं पशुपालकों को वितरित किए गए केसीसी की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। समीक्षा दौरान टीकाकरण व टैगिंग कार्यक्रम में अपेक्षानुसार प्रगति न करने पर विकासखण्ड धनौरा के अभियान प्रभारी डॉ रविन्द्र नर्रे, कुरई के डॉ मृणालिनि रामटेके तथा घंसौर के एस.आर. झारिया का एक माह का वेतन रोके जाने हेतु निर्देशित किया।
केसीसी वितरण कार्यक्रम की समीक्षा
वहीं बरघाट, छपारा, केवलारी, लखनादौन व सिवनी विकासखण्ड के नोडल अधिकारियों को आगामी 12 दिवस में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए गए। इसी तरह 4 फरवरी से प्रारंभ हो रहे एनएडीसीपी अभियान के द्वितीय चरण के बेहतर क्रियांवयन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा शासन की मंशानुसार पशुपालकों को सुविधाजनक रूप से केसीसी वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जिले को लक्षित 5 हजार 600 हितग्राहियों के लक्ष्य के विरूद्ध 125 प्रतिशत आवेदनों को बैंक को प्रस्तुत करते हुए त्वरित स्वीकृति के लिए बैंक अधिकारियों से सतत सम्पर्क किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।