सोशल वर्कर्स संगठन द्वारा 26/11 के शहीदों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि
जब भी जिक्र हीरो का होगा, नाम भारत के वीरों का होगा
सोशल वर्कर्स संगठन ने मुंबई आतंकी हमलें में शहीद हुए वीरों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर दीप जलाकर शहादत को सलाम करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया। गुरुवार को सोशल वर्कर्स संगठन के सदस्यगण संगठन के कार्यालय में एकत्रित हुए। वहां उन्होंने मुंबई के आतंकी हमले में शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। संगठन अध्यक्ष राज साहू ने कहा इस हमले ने भारत समेत पूरी दुनिया को हिला दिया था।
आतंकी हमले का भारतीय इतिहास में काला दिन
लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था। इस आतंकी हमले को आज 12 साल हो गए हैं, मगर यह भारत के इतिहास का वो काला दिन है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों को याद करते हुये सोशल वर्कर्स संगठन के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ये रहे मौजूद
अध्यक्ष-राज साहू, उपाध्यक्ष-अमित हेड़ाऊ, सह सचिव-अनिकेत विश्वकर्मा, संरक्षक-आकाश सनोडिया, सह जिला प्रभारी-नरेंद्र प्रजापति, कोषाध्यक्ष-अभिषेक पटेल, अरशद खान, भूपेंद्र हेड़ाऊ, त्रिसेल हेड़ाऊ तथा राकेश उपाध्याय शामिल रहे।