Type Here to Get Search Results !

22 नवंबर को वीर मेला तैयारी बैठक राजाराव पठार में होगी

22 नवंबर को वीर मेला तैयारी बैठक राजाराव पठार में होगी


छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय। 

छ.ग. सर्व आदिवासी समाज के संरक्षण में आदिवासी समाज जिला बालोद, कांकेर एवं धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में वीर नारायण सिंह शहादत दिवस 8, 9 एवं 10 दिसम्बर 2020 को राजराव पठार तहसील गुरूर जिला बालोद में प्रति वषार्नुसार इस वर्ष भी वीर मेला के रूप में आयोजित है। इस ऐतिहासिक मेले में विभिन्न जिलों के आदिवासी समाज के साथ सभी वर्गों के लोग भी लाखों की तादाद में हिस्सा लेते हैं। आस-पास के गावों में इस दिन समाज द्वारा त्यौहार के रूप में मनाते हुये सभी काम बन्द रखा जाता है। इस अवसर पर देव मड़ई,शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि, आदिवासी महापंचायत एवं आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राज्य स्तरीय आदिवासी हाट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते है। तीनों जिले क्रमश: बालोद, कांकेर एवं धमतरी  से वीर जत्था रैली के रूप में राजाराव पठार के लिये रवाना होती है। रैली के दौरान जगह-जगह गांवों में वीर जत्था का भव्य स्वागत सम्मान किया जाता है। तीनो जिलों के वीर जत्था राजाराव पठार में एकत्रित होने के पश्चात शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी जाती है।

शिशुपाल शोरी, अरविंद नेताम व नंद कुमार साय की विशेष उपस्थिति में होगी बैठक         

कार्यक्रम की तैयारी हेतु मेला स्थल राजाराव पठार में 22 नवम्बर 2020 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन  की अध्यक्षता एवं मुख्य संरक्षक अरविंद नेताम व नंद कुमार साय की विशेष उपस्थिति में बैठक आहूत की गई है। बैठक में मेला समिति के उपाध्यक्ष जी.आर.राना, बी.एल.ठाकुर, जे.मिंज, जी.एस.धनंजय, बी.पी.एस.नेताम, भारत सिंह, नवल सिंह मण्डावी सहित तीनों जिला आदिवासी समाज के प्रमुखो को उपस्थित होने की अपील समिति के पीआर नाईक, आर एन ध्रुव, यू आर गंगराले, जीवराखन लाल मरई, भागीरथी नागवंशी, गजानंद प्रभाकर, चंद्रकांत धुर्वा, मायाराम नागवंशी, सोनउ राम नेताम, बी एस रावटे, बलराम गोटी, कृष्ण कुमार ठाकुर, विनोद नागवंशी, चंद्रिका प्रसाद ठाकुर, डॉक्टर ए आर ठाकुर, कुंजेश्वर ठाकुर, विष्णु नेताम, श्रीमती कान्ति, श्रीमती कमला देवी नेताम, जितेशवरी पडोटी, श्रीमती शशि ध्रुव, उत्तरा मरकाम, श्रीमती गीता नेताम, श्रीमती नन्दा ध्रुव, नागेश सलाम, नारायण मरकाम, अश्वनी कांगे, दिनेश मरकाम, भूपेंद्र दर्रों द्वारा की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.