किंदरई पुलिस ने ढाई बजे रात में जुआं फड़ पर मारा छापा, 18 जुआरी पर की कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस थाना किंदरई को बार बार शिकायत मिल रही थी कि ग्राम डुकरकुही के आसपास कुछ ग्रामों में जुआं खेला जा रहा है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम के लिये निर्देश दिये गये है। उक्त दिशा निर्देश के आधार पर किंदरई पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व दिशा निर्देश पर डुकरकुही ग्राम में जुआ फड़ पर कार्यवाही करते हुये 18 लोगों को जुआं खेलते हुये पकड़ा है।
3 अलग-अलग जुआं फड़ पर किंदरई पुलिस ने की कार्यवाही
किंदरई पुलिस थाना प्रभारी व टीम के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस कमलेश खरपूसे, घंसौर एसडीओपी श्री अनिल मंडराह के दिशा निर्देश पर किंदरई पुलिस थाना प्रभारी श्री नंद किशोर धुर्वे व पुलिस टीम के द्वारा किंदरई पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम डुकरकुही में रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि में लगभग 2.30 बजे दबिश दिया गया। जहां पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को गांव के एक घर के सामने बाहर की ओर तीन जुआं फड़ में रूपये लगाकर हार-जीत का खेल ताश के पत्तों पर खेला जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा तीन जुआं फड़ पर कार्यवाही करते हुये 18 लोगों को गिरफतार किया गया।
जुआं फड़ कार्यवाही में इनका रहा सराहनीय योगदान
किंदरई पुलिस ने डुकरकुही में रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि में लगभग 2.30 बजे जुआ फड़ पर छापा मारकर 18 व्यक्तियों को गिरफतार कर 3 अलग-अलग मामला कायम किया है। वहीं डुकरकुही में एक जुआं फड़ से लगभग 3820 रूपये, दूसरे जुआं फड़ से 4100 रूपये एवं तीसरे जुआं फड़ से 4300 रूपये जप्त किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों के दिशा निर्देश पर मार्गदर्शन पर ग्राम डुकरकुही में जुआं फड़ पर कार्यवाही करने में मुख्य रूप से किंदरई पुलिस थाना प्रभारी श्री एन के धुर्वे, प्रधान आरक्षक 376 श्री नन्हे सिंह मरकाम, आरक्षक 100 श्री महेन्द्र मरावी, आरक्षक 105 श्री राकेश मार्को, आरक्षक 667 श्री प्रवेश धुर्वे, आरक्षक 615 श्री नितेश धुर्वे, आरक्षक 668 श्री दिलीप उईके एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।