प्रसूति अवकाश पर जाने से पूर्व डॉ अंकिता राय ने 1200 अप्रवासी श्रमिकों की जांच की निभाई जिम्मेदारी
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 के.सी. मेशराम ने बताया कि जिला सिवनी के विकासखण्ड केवलारी में पदस्थ संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ0 श्रीमति अंकिता राय आयुष चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। जिनकी ड्यूटी एम.एम.यू. टीम में लगाई गई थी, डॉ0 अंकिता राय द्वारा प्रात: 2 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक लगातार सिविल अस्पताल केवलारी में अप्रवासी मजदूरों की जॉच हेतु अपनी सेवाऐं दे रही थी।
गर्भवती होने के बावजूद भी अप्रवासी मजदूरों की लगातार करती रही जॉच
जबकि डॉ0 अंकिता राय गर्भवती थी, गर्भवती होने के बावजूद भी अप्रवासी मजदूरों की लगातार जॉच कर रही थी। डॉ0 अंकिता राय बहुत अधिक भयभीत थी वह हमेशा इस बात से डरी व सहमी रहती थी की लोगों की जॉच करते करते अगर कोई सर्दी, खांसी, बुखार वाला व्यक्ति संपर्क में आ जाता है तो कही न कही गर्भावस्था के दौरान होने वाली कठिनाईयों का सामना न करना पड़ जायें। डॉ0 अंकिता राय द्वारा कोरोना प्रारंभ से लेकर प्रसूति अवकाश पर जाने से पूर्व तक लगभग 1200 अप्रवासी मजदूरों की जॉच की गई है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन बेटी को दिया जन्म
जबकि वे मजदूर कोरोना प्रभावित क्षेत्रों जैसे-भोपाल, इंदौर, लखनउ, जबलपुर, हैदराबाद, नागपुर से आये हुये थे डॉ0 अंकिता इन मरीजों की जॉच करते समय बहुत डरी हुई रहती थी, प्रसव समय तक उन्होनें अपनी सेवायें देना जारी रखी एवं डॉ0 अंकिता राय ने स्वस्थ्य बच्ची को 15 अगस्त 2020 को जन्म दिया। आज वे अपने-आप को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित महसूस कर रही है। ग्रामवासियों एवं अप्रवासी मजदूरों सहित विभाग को भी डॉ0 अंकिता राय पर गर्व है। उनकी सफलता पर समस्त ग्रामीणजनों ने धन्यवाद दिया।