विश्व एडस दिवस पर 1 दिसंबर को होगी कार्यशाला
सीएमएचओ व नोडल अधिकारी रहेंगे मौजूद
सिवनी। गोंडवाना समय।
विश्व एडस दिवस के अवसर पर जिला एडस नियंत्रण समिति सिवनी द्वारा जिला चिकित्सालय सिवनी में 1 दिसंबर 2020 को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभिन्न घटको एवं परियोजनाओं से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक जिला चिकित्सालय में संपन्न हुई। उक्त आशय की जानकारी एडस नियंत्रण कार्यक्रम आईसीटीसी परामर्शदाता श्री अशोक गोवंशी ने जारी विज्ञप्ति में देते हुये बताया कि कार्यशाला में एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र आईसीटीसी सिवनी सुरक्षा क्लीनिक सिवनी एआरटी सेंटर सिवनी अहाना प्रोजेक्ट, विहान प्रोजेक्ट एवं लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना जन मंगल संस्थान की सहभागिता होगी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
कार्यशाला जिला चिकित्सालय प्रथम तल एआरटी सेंटर के सामने स्थित मीटिंग हॉल में प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगी। श्री अशोक गोवंशी ने बताया कि उपरोक्त कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेश्राम, जिला एडस नियंत्रण समिति के नोडल अध्किारी डॉ जयस काकोड़िया रहेंगे। कार्यशाला में एडस नियंत्रण कार्यक्रम के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले एफआईसीटीसी केेंद्रों अन्य परियोजनाओं के कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
एडस नियंत्रण कार्यक्रम के परामर्शदाता श्री अशोक गोवंशी ने कार्यशाला में उपस्थित होने वाले सभी सहभागी संस्थाओं से जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के लिये जारी गाइड लॉइन का पालन करने की अपील की गई है।