धार की दिव्या का मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
अगले साल कोलंबों मेंं आयोजित होगी प्रतियोगता
गोवा में तीन दिन का होगा प्रशिक्षण
मोहन मोरी, जिला ब्यूरो चीफ
(9977979099)
धार। गोंड़वाना समय।
धार की छात्रा दिव्या का मिस इंडिया इंटरनेशनल के लिए चयन हुआ है। अगले साल कोलंबों में स्पर्धा होगी। दिव्या मुकाती अगले साल होने वाले मिस इंडिया इंटरनेशनल स्पर्धा के लिए चयनित हुई है। दिव्या ने बताया कि हाल ही में मिस इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए आॅनलाइन आवेदन किया था। चयनित होने की जानकारी मेल के जरिए प्राप्त हुई है।
दिव्या ने बताया कि वह बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा है। गत वर्ष 2019 में मिस धार का खिताब भी प्राप्त कर चुकी है। उन्होंने टीवी सीरियल में भी बतौर कलाकार अपनी भूमिका निभाई है। दिव्या ने बताया कि स्पर्धा में करीब 25 हजार प्रतिभागियों ने आॅनलाइन आवेदन किया था। देश से सिर्फ 30 लड़कियों का ही चयन हुआ है। नवंबर के पहले सप्ताह में गोवा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण होगा। इसके बाद फरवरी में कोलंबो में अंतिम स्पर्धा होगी।
दिव्या ने बताया कि पिता ने हमेशा उनका सपोर्ट किया। दिव्या ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा सपना शुरू से इस फील्ड में जाने का था। पिता शुरू से मेरे निर्णय के साथ रहे, हमेशा मनोबल बढ़ाया। आगे भी मैंने तैयारियां शुर कर दी है आगे प्रतियोगिता में बेहतर रिजल्ट रहेंगे।