Type Here to Get Search Results !

डूण्डासिवनी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब पर छापामार कार्यवाही कर महुआ लाहन किया नष्ट

डूण्डासिवनी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब पर छापामार कार्यवाही कर महुआ लाहन किया नष्ट 

बाम्हनदेही के जंगल में दबिश देकर डूण्डासिवनी पुलिस ने की कार्यवाही 


सिवनी। गोंडवाना समय।

अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकानों पर डूण्डासिवनी पुलिस थाना द्वारा छापामार कार्यवाही की जाकर महुआ लाहन नष्ट किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के द्वारा अवैध गितविधियों के नियंत्रण हेतु समय-समय पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता है।


इसी तारतम्य में दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को अवैध हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब बनाकर बेचने के लिये रखने की मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पारूल शर्मा के द्वारा पुलिस थाना प्रभारी डूण्डासिवनी श्री देवकरण डेहरिया को टीम का गठन कर मुखविर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। 

घांस के अन्दर 200 कुप्पी में और 150 मटके किया नष्ट 


पुलिस थाना प्रभारी डूण्डासिवनी ने पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान पर दविश हेतु भेजा गया। पुलिस की चार टीमों द्वारा ग्राम बाम्हनदेही के जंगल के पास दविश देकर छापामार कार्यवाही कर पकडे गये आरोपीयों के कब्जे से पृथक-पृथक कुल 55 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब जप्त किया गया तथा मौके पर घांस के अंदर छुपी हुई करीब 200 कुप्पी महुआ लाहन एवं करीब 150 मटके महुआ लाहन भरे हुए एवं कच्ची महुआ शराब की 10 हाथ भट्टी अज्ञात व्यक्तियों की नष्ट किया गया। 

55 लीटर कच्ची शराव 5,500/-रूपये की जप्त 


पुलिस थाना डुण्डासिवनी में आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 595/2020, 596/2020, 597/2020, 598/2020, धारा-34 (क) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिसमें 1 श्रीमति कविता पति कुंवरसिंह मर्सकोले उम्र 32 साल निवासी बाम्हनदेही, 2 प्रदीप पिता पुन्नी लाल बरकड़े उम्र 24 साल निवासी बाम्हनदेही, 3 भूपेन्द्र सिंह उर्फ मुकेश पिता कैलाश सिंह बरकडे 30 साल निवासी बाम्हनदेही, 4 कलीराम नरबेती पिता श्रीचंद नरबेती उम्र 42 साल निवासी बाम्हनदेही पर कार्यवाही की गई है। वहीं कुल जप्त मशरूका 55 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराव कीमती 5,500/-रूपये जप्त किया गया। 

कार्यवाही में इनकी रही सराहीनय भूमिका 

अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के अड्डे पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पारूल शर्मा, थाना प्रभारी डुण्डासिवनी देवकरण डेहरिया एवं उप निरीक्षक आकांक्षा सहारे, सहायक उप निरीक्षक पी. एल. देशमुख, सहायक उप निरीक्षक उत्तम पाटिल, प्रधान आरक्षक भास्कर राउत, आरक्षक शेखर बघेल, एजाज खान, संताष साहू, राके श त्रिवेदी, संजय भलावी का कार्यवाही के दौरान सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.