Type Here to Get Search Results !

के जी सेंगर की सेवायें तत्काल मूल विभाग विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय छपारा को की जाती है वापिस

के जी सेंगर की सेवायें तत्काल मूल विभाग विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय छपारा को की जाती है वापिस 

वर्षों से छपारा तहसील में कानून गो, नायब नाजिर का कार्यभार संभाल रहे थे शिक्षा विभाग के लिपिक के जी सेंगर 

अपर कलेक्टर कार्यालय सिवनी में भी यही स्थिति है साहब 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

शिक्षा विभाग के लिपिक के. जी. सेंगर, छपारा तहसील में वर्षों से है कानून गो व नायब नाजिर हैडिंग से दैनिक गोंडवाना समय समाचार पत्र द्वारा बीते 28 सितंबर 2020 को समाचार प्रकाशन किया गया था। इसके बाद प्रशासन व कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग द्वारा संज्ञान लेकर के जी सेंगर को तहसील कार्यालय छपारा से उनके मूल विभाग विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय छपारा को वापिस करने के आदेश जारी किये है। 

यह आदेश तत्काल होगा प्रभावशील 

सिवनी कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग द्वारा 13 अक्टूबर 2020 को जारी किये गये आदेश में उन्होंने उल्लेख किया है कि प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से श्री के जी सेंगर, सहायक ग्रेड-2, संलग्न तहसील कार्यालय छपारा मूल विभाग विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छपारा की सेवायें तत्काल मूल विभाग विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय छपारा जिला सिवनी को वापिस की जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। 

तत्काल मूल विभाग में भारमुक्त करना सुनिश्चित करें

सिवनी कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग द्वारा जारी किये गये आदेश की सूचना एसडीएम लखनादौन, जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी, तहसीलदार छपारा की ओर उक्त कर्मचारी को तत्काल मूल विभाग कार्यालय विकासखण्ड अधिकारी छपारा पर उपस्थित होने हेतु भारमुक्त करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छपारा व संबंधित के जी सेंगर सहायक ग्रेड-2 को पालनार्थ हेतु अग्रेषित किया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.