उगली पुलिस की चालानी कार्यवाही के चलते आईटीआई के छात्र हुए पेपर से वंचित
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस थाना उगली पुलिस के द्वारा बंजारी जो की उगली से लगभग 8 किलोमीटर दूर है चेकिंग के नाम पर हुई कार्यवाही के चलते उगली क्षेत्र के 6 बच्चे आईटीआई का पेपर देने उराग प्राइवेट आईटीआई केवलारी पेपर देने जा रहे थे। सभी बच्चों का इंजीनियरिंग ड्राइंग का पेपर था। छात्र सचिन डोंगरे मोहबर्रा, राकेश बिसेन मोहबर्रा, कौशिक पटले सोनखार, प्रवल गौतम सोनखार, दिनेश दास सोनखार, दीपक पारधी(सिंदरसी)सहित 6 बच्चे कागजी कार्यवाही के तहत हो गए पेपर से वंचित।
वर्दी वाले ने नहीं दिखाए हमदर्दी
पुलिस अक्सर कहती है वर्दी भी और हमदर्दी भी लेकिन उगली क्षेत्र के बच्चों के द्वारा अनेकों बार रिक्वेस्ट करने पर भी पुलिस वालों ने हमदर्दी नहीं दिखाया। छात्रों का कहना है कि उनका इंजीनियरिंग ड्राइंग का पेपर था जो कि सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक था लेकिन उगली पुलिस के द्वारा उन्हें 10:30 बजे से 1:00 बजे तक छोड़ा नहीं गया क्योंकि छात्रों के पास चालान के पैसे देने के लिए असमर्थ थे। घर से ही जरूरत के हिसाब से पैसा दिया गया था क्योंकि लॉकडाउन के चलते सबका काम धंधा चौपट हो गया है। बच्चों ने इस घटना के बारे में अपने प्रिंसिपल श्री गणेश तिवारी से भी बताया था। इस दौरान श्री गणेश तिवारी सर ने कहा कि पुलिस वालों से बात करा दो लेकिन पुलिस ने तिवारी सर से भी बात नहीं किए एवं छात्रों को छोड़ा नहीं गया। अंत में सभी छात्रों ने मिलकर 250 रुपए का चालान के पैसे जमा किए और बच्चों को छोड़ा गया देरी हो जाने के कारण उराग प्राइवेट आईटीआई नहीं पहुंच पाए और हो गए पेपर से वंचित हो गये।