वाल्मिीकी समाज ने भैरोगंज चौक में दी श्रद्धांजलि
सिवनी। गोंडवाना समय।
उत्तर प्रदेश के हाथरस की अमानवीय कृत्य का शिकार होने के बाद 15 दिनों तक दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग हारने वाली बेटी मनीषा वाल्मिीकी के दु:खन निधन हो जाने के बाद उनके परिजनों को अंतिम संस्कार का अवसर पर परिवारजनों को अंतिम बार चेहरा तक नहीं देखने देने पर सिवनी में वाल्मिकी समाज के द्वारा विरोध भी दर्ज कराया गया। वहीं भैरोगंज चौक पर मनीषा बाल्मिकी की आत्म शांति हेतु मौन रखकर, कैंडल जलाकर आत्मशांति के लिये प्रार्थना व परिजनों को न्याय मिलने की कामना किया।