21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 215 एक्टिव केस
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की विगत देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 21 नये मरीज मिले हैं। जिसमें बरघाट विकासखण्ड के पांडरवानी में 6, छपारा की कॉलोनी में 01, मस्जिद चौक 01 एवं भीमगढ़ में 01,घंसौर में 02, सिवनी नगरीय क्षेत्र बारापत्थर में 03, पॉवर ग्रिड में 02, मंगलीपेठ 01, कान्हीवाड़ा 01,पिपरडाही में 01, पलारी में 01 तथा केवालरी खैरा पलारी में 01 पॉजिटिव मरीज पाया गया हैं। वही विगत दिवस 14 मरीज पूर्णत: ठीक हो चुके हैं।
804 मरीज पूरी तरह स्वस्थ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 20639 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 1026 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 804 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के 215 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 173 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कट्रोल सेंटर से की जा रहीं।