Type Here to Get Search Results !

21 नये कोरोना मरीज मिलें, 176 एक्टिव केस

21 नये कोरोना मरीज मिलें, 176  एक्टिव केस

जिला चिकित्सालय में 1 मिले


सिवनी। गोंडवाना समय। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की विगत देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 21 नये मरीज मिले हैं। जिसमें केवलारी विकासखंड के झित्तर्रा में 01, रुमाल में 01, करापाठा में 01, कुरई में 01, सिवनी विकासखंड के कान्हीवाड़ा में 01, बंडोल 02, बांकी 01, गोपालगंज  01, भोमा 01, जिला चिकित्सालय में 01, छिंदवाड़ा चौक में 01, भैरोगंज 02,अकबर वर्ल्ड में 03, सिंधी कॉलोनी में 02, बाबूजी नगर में 02 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। वही विगत दिवस 33 मरीज पूर्णत: ठीक हो चुके हैं ।

140 मरीज होंम कोरोनटाइन 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 21523 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 1066 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 883 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 176 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 140 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कट्रोल सेंटर से की जा रहीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.