मनरेगा कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता से समय सीमा में पूर्ण कराये
धनौरा तहसील कार्यालय सहित विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा गुरूवार 10 सितम्बर के धनौरा विकासखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों को दौरा कर प्रगतिरत विकास कार्यों एवं बाढ़ आपदा से हुई नुकसानी का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सिद्धार्थ जैन एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
फसल नुकसानी का लिया जायजा
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा धनौरा मुख्यालय में प्रगतिरत मनरेगा कार्यों का अवलोकन कर कार्य को पूर्ण गुणवत्ता से समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए गए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र धनौरा पहुंचकर पोषण माह तहत की जा रही गतिविधियों का भी अवलोकन कर पोषण आहार प्रदर्शनी की सराहना की। कलेक्टर डॉ फटिंग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को पोषण आहार के प्रति जनजागरूकता फैलाते हुए कुपोषण को दूर करने की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा तहसील कार्यालय धनौरा पहुंचकर कार्यालयीन व्यवस्थाओं सहित बाढ़ आपदा राहत के लिए जा रही कार्यवाहियों का अवलोकन संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम मजगमा, सुनवारा का निरीक्षण कर हुई फसल नुकसानी का जायजा भी लिया। वहीं मौके में सर्वे कार्य कर रहे मैदानी दल को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।