Type Here to Get Search Results !

छोटे पथ विक्रेताओं के व्यवसाय के लिए संजीवनी का कार्य करेगी '' मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना''- दिनेश राय

छोटे पथ विक्रेताओं के व्यवसाय के लिए संजीवनी का कार्य करेगी '' मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना''- दिनेश राय 

जिले के 292 ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर को 29 लाख रुपए से अधिक की ऋण राशि का किया गया वितरण


सिवनी। गोंडवाना समय। 

गुरुवार 24 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना का शुभारंभ किया गया। गरीब कल्याण सप्ताह दौरान प्रारंभ की गई  मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना में कोरोना महामारी एवं लॉक डाउन में प्रभावित हुए ग्रामीण क्षेत्रो के पथ विक्रेताओं को पुन: उनकी व्यवसायिक गतिविधियो से जोड़ने एवं छोटे व्यवसायियों को संबल देने के उद्देश्य से 10-10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण का वितरण किया गया। इस योजना से आज प्रदेश स्तर पर 20 हजार ग्रामीण पथ विक्रेता को लाभान्वित किया गया हैं। प्रदेश के सभी जिलों एवं विकासखंडों में कार्यक्रमों का आयोजन कर हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। सिवनी जिले के कुल 292 हितग्राहियो को 29 लाख 20 हजार रुपये की सहायता वितरित की गई।

जरूरमंदों को किया जा रहा लाभांवित 

जिलास्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सिवनी श्री दिनेश राय ने कहा कि प्रदेश के गरीब, पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही मैदानी स्तर पर इन योजनाओं का बेहतर क्रियांवयन कर जरूरमंदों को लाभांवित किया जा रहा है। जिससे सवार्हारा वर्ग के जीवन में एक बड़ा बदलाव आया है। 

साहूकारों के चंगुल में नहीं फंसना पड़ेगा

विधायक श्री दिनेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ''मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता'' योजना का शुभारंभ कर घर-घर जाकर सब्जी बेचने वालों, चाट की दुकान लगाने वाले, फेरी वाले, मनिहारी व्यवसाय सहित अन्य व्यवसाय से जुड़े छोटे पथ विक्रेताओं का बड़ी राहत देने का कार्य किया है। योजना के माध्यम से बिना ब्याज की मिलने वाली 10 हजार रुपए रकम निश्चित रूप से इन छोटे विक्रेताओं के व्यवसाय के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। छोटे व्यवसायी इस राशि से पुन: व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़ कर बेहतर व्यवसाय कर सकेंगे तथा उन्हें साहूकारों के चंगुल में नहीं फंसना पड़ेगा। विधायक श्री राय द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को बिना ब्याज के मिले ऋण को व्यवसायिक कार्यों में ही उपयोग करने तथा विश्वासनियता बनाए रखते हुए समय पर बैंकों को ऋण वापसी की बात कही गई ताकि उनकी बैंक में उनकी साख बनी रहे तथा निकट भविष्य में और बड़ा ऋण लेकर अपने व्यवसाय को बड़ा सके।

व्यक्तिगत नहीं व्यावसायिक गतिविधियों में करें व्यय 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित हितग्राहियों को बधाई देते हुए योजना से मिले 10 हजार रुपए की सहायता राशि से व्यवसाय को बढ़ाने की बात कही। इसी तरह जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा राजपूत द्वारा हितग्राहियों को सहायता राशि का उपयोग व्यक्तिगत कार्यों में न करते हुए व्यवसायिक गितविधियों में करने की बात कही गई तथा कमाई से ही खर्च करने की अपील की गई। कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों द्वारा योजना से लाभांवित हितग्राहियों को 10 -10 हजार रुपए ऋण के स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।                 

मुख्यमंत्री का संबोधन लाइव देखा व सुना 


सिवनी जिले में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुए जिला स्तरीय ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण वितरण कार्यक्रम में विधायक श्री दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील दुबे, परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन आरती चौपड़ा, जिला प्रबंधक कौशल एवं रोजगार श्री संजय रस्तोगी, अग्रणी बैक प्रबंधक श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं हितग्राहियों की उपस्थिति रही। सभी के द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को लाइव देखा एवं सुना गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.