जंगली सुअर मिला मृत, खेत पर करंट फैलाने वाला गया जेल
विजयपानी बीट के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 367 वनक्षेत्र की है घटना
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के परिक्षेत्र खवासा (बफर) के अंतर्गत 11 सितंबर 2020 को विजयपानी बीट के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 367 में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आमाझिरी से पचधार के बीच खेतो से गुजरने वाली विद्युत लाईन का खवासा (बफर) की टीम के साथ बारिकी से उक्त क्षेत्र में संयुक्त रूप से पैदल घूमकर खोजबीन की गई। उक्त जानकारी देते हुये श्री विक्रमसिंह परिहार, मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी ने बताया कि खोजबीन करने पर यह पाया गया कि आमाझिरी से पचधार के बीच खेतों से गुजरने वाली विद्युत लाईन में खूंटिया गाड़कर विजयपानी बीट के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 367 वनक्षेत्र की सीमा लाईन से लगे खेत में जी.आई. तार के द्वारा करंट फैलाया गया था। मौके पर उपस्थित खेत मालिक को पूछताछ हेतु बुलाया गया।
जंगली जानवरों के शिकार के लिये लगाया गया था करंट
जिसमें पूछताछ के दौरान खेत मालिक के द्वारा स्वयं का नाम होलिया व. केसरी सिरसाम, उम्र-45 वर्ष, साकिन आमाझिरी, तहसील कुरई, जिला सिवनी (म.प्र.) निवासी बताया गया। खेत मालिक के द्वारा पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया गया कि करेंट जंगली जानवरों के शिकार के लिये लगाया गया था। मौका स्थल पर बारिकी से पैदल निरीक्षण करने पर एक मृत जंगली सुअर पाया गया। उक्त आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 9, 39, 51 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 46060/20 दिनांक 11 सितंबर 2020 को दर्ज कर आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय सिवनी में पेश कर जेल भेज दिया गया। अपराधी को गिरफ्तार करने में खवासा (बफर) की टीम का प्रशंसनीय योगदान रहा।