सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनौरा का निरीक्षण
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा गुरूवार 10 सितम्बर 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनौरा का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उन्होंने चिकित्सालय के सभी वार्ड, प्रसव कक्ष, लैब सहित मेडिकल स्टोर रूम का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित बीएमओ एवं चिकित्सालय स्टॉफ को दिए। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा आमजनों की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने फीवर क्लीनिक के स्थानीयस्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।