छपारा पुलिस ने की जुआ फड़ पर कार्यवाही
छपारा । गोंडवाना समय।
जिले के छपारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम छपारा खुर्द में पुलिस ने दबिश देकर 5 जुआड़ी के कब्जे से 1 लाख 20 हजार का कुल मशरूका बरामद किया है। वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी श्री आशिष खोबाग्रड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना छपारा अंतर्गत आने वाले ग्राम छपारा खुर्द पांडीवाडा रोड के पास भुटटा के खेत के अंदर बनी टपरिया में पुलिस थाना प्रभारी छपारा श्री निलेश परतेती के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने बुधवार-गुरूवार की दरम्यिानी रात में दबिश देकर जुुंआ खेलते हुए क्रमश: रंजीत पिता शिवकुमार चौहान (31) निवासी हनुमान कालोनी, राकेश पिता जीत सिंह लोधी (21) निवासी चमारीखुर्द, आकाश पिता शिवराज राजपूत (27) निवासी छपारा खुर्द, जयदीप उर्फ गुडडा पिता रविन्द्र चौहान (20) निवासी छपाराखुर्द, दुर्गेश पिता शंभू सरेयाम (23) निवासी माता वार्ड छपारा एवं फरार आरोपी गटटू ठाकुर निवासी लोधी वार्ड थाना छपारा के नाम शामिल है।
इनका रहा सरानीय योगदान
आगे बताया गया कि आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 5650 रुपए, 52 ताश के पत्ते, 04 मोबाइल फोन, 02 मोटरसाइकिल, टाट फटटी, एक अदजली मोमबत्ती (कुल मशरुका 1 लाख 20 हजार) का बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट , 109 ता.हि का प्रकरण दर्ज किया है। इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी श्री निलेश परतेती, प्र.आर. श्री संजय ठाकुर, श्री मुकेश उपाध्याय, श्री कंधी सैय्याम वरि.आर. श्री जयेन्द्र बघेल, श्री चंद्रकुमार चोधरी, श्री रामनरेश कैथवास, श्री गोरीशंकर परते, श्री नंदू उइके का सराहनीय योगदान रहा है।