स्ट्रीट वेंडर योजना में लंबित स्वीकृति एवं वितरण के प्रकरणों पर कलेक्टर ने की नाराजगी व्यक्त
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक संपन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।
शासन की मंशानुसार सभी पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ मिलें, जिसके लिये बैंकर्स भी सद्भावनापूर्ण त्वरित कार्यवाही कर सभी प्रकरणों को तय सीमा में स्वीकृति प्रदान कर एवं वितरण करें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा शुक्रवार 11 सितंबर 2020 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति बैठक में बैंक अधिकारियों को दिए। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील दुबे, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अनिल कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों एवं सभी बैंक के बैक समन्वयक एवं शाख प्रबंधक की उपस्थिति रही।
पात्र प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करने दिये निर्देश
बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने पीएम स्ट्रीट वेंडर उत्थान योजना, आजीविका मिशन की समूह योजनाओं तथा किसानों एवं पशुपालकों के के.सी.सी. प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर योजना में लंबित स्वीकृति एवं वितरण के प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त कर सम्बन्धित बैंक को योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए वितरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मत्स्य पालकों, पशुपालकों के केसीसी प्रकरणों की समीक्षा कर उप संचालक मत्स्योद्योग तथा उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं तथा सहायक संचालक दुग्ध संघ को लक्ष्यानुसार अधिक से अधिक पशु पालकों के केसीसी प्रकरण बैंक की ओर प्रेषित करने तथा बैंकर्स को सभी पात्र प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बैंक अधिकारियों सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के संबंध में समाधानकारक कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण करवाने के निर्देश दिए।