डूंडा सिवनी पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोरी के मामलो का खुलासा, दो गिरफ्तार
सिवनी। गोंडवाना समय।
डूंडासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत 2 जुलाई और 11 सितम्बर 2020 को अलग-अलग जगहों से चोरी हुई मोटरसाइकिल को चुराने वाले 2 चोरों को डूंडासिवनी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। उक्त प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुये डूंडासिवनी थाना प्रभारी श्री देवकरण डहेरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 जुलाई 2020 को ग्राम पलारी निवासी हरिचंद धुर्वे ने रिपोर्ट दर्ज कराई की ग्राम पलारी से घर के बाहर खड़ी मोटरसायकल को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाकर मोटरसाइकिल के पार्टस निकालकर चेचिस को सुनसान जगह में फेक दिया गया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे ंलिया था।
घर से गैर सिलेंडर व सामग्री किया था चोरी
वहीं 11 सितम्बर 2020 को पंडया कालोनी बीझावाड़ा निवासी खुमान सिंह महोबिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 11 जून 2020 से 4 सितम्बर 2020 के मध्य अज्ञात आरोपी के द्वारा उसके घर से गैस सिलेंडर व अन्य सामग्री चोरी गई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध विवेचना में लिया।
पलारी, मिशन स्कूल से मोटर साईकिल व घरेलू सामग्री चोरी करना स्वीकारा
डूण्डासिवनी पुलिस थाना प्रभारी श्री देवकरण डेहरिया द्वारा जानकारी देते हुये आगे बताया गया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पारूल शर्मा के निर्देशन पर विवेचना के दौरान संदेही सुधीर उर्फ मुकेश पिता शीतलचंद चौधरी (31) निवासी पांड्या कालोनी बींझावाड़ा को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई। जिस पर आरोपी ने 3 सितम्बर 2020 को खुमानसिंह महोबिया और 2 जुलाई 2020 को पलारी से मोटरसाइकिल अपने साथी राजेश पिता बिसनलाल वाडिया (25) निवासी बरघाट नाका टैगोर वार्ड सिवनी के साथ मिलकर चोरी करना तथा मोटर सायकल के पार्टस चोरी कर आपस मे बांट लेना स्वीकार किया। इसके साथ ही आरोपी ने थाना कोतवाली के अप क्र. 12/13/2020 की मोटर सायकल मिशन स्कूल के पास से अपनी साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकलो के पार्टस व गैस सिलेंडर व अन्य सामग्री जब्त कर आरोपीयो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
इन्होंने कार्यवाही में निभाया सराहनीय भूमिका
चोरी की वारदात का खुलासा कर उक्त आरोपी कि गिरफ्तारी मे उपनिरीक्षक श्री देवकरण डेहरिया डूण्डासिवनी पुलिस थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सदानंद गोदेवार, सउनि. जी एस राजपूत, प्र आर. 71 भास्कर राउत, आर. 425 सतोष साहू, आर. 403 रोहित रघुवंशी, आर. 216 राकेश त्रिवेदी, आर. 520 विवेक बाथरे, आर. 96 नितिन, आर. 450 मुकेश गोंडाने, 549 अनुराग दुबे, महिला आर. 63 पूर्णिमा रंगारे को पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा कि गई।