बजाग पुलिस ने क्रूरतापूर्वक पशु परिवहन करते कंटेनर को पकड़ा
बजाग/डिंडौरी। गोंडवाना समय।
डिंडोरी जिले में बजाग पुलिस थाना द्वारा पशु तस्करी कर रहे कंटेनर को जप्त कर कंटेनर के अंदर क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे 31 नग मवेशियों को बरामद किया है।
िपछले कई दिनों से पुलिस को थाना क्षेत्र में कंटेनरों के जरिये मवेशी परिवहन की सूचना मिल रही थी। वहीं बजाग पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर दबिश देकर कंटेनर क्रमांक यूपी 77 एपी 5653 को पशु तश्करी करते हुये पकड़ लिया।
रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये आरोपी
क्रूरतापूर्वक पशु परिवहन करने वाला चालक व अन्य आरोपी वाहन छोड़कर भाग गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाग पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश दिया तो जानकारी मिलते ही वाहन चालक व अन्य आरोपी ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एवं नेटवर्क नहीं होने के चलते वाहन चालक अन्य आरोपी जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस द्वारा पीछा करने के बाबजूद भी कंटनेर वाहन चालक और वाहन में सवार अन्य आरोपी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।