विधायक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मामला दर्ज करने सौंपा ज्ञापन
बरघाट। गोंडवाना समय।
बरघाट युवा कांग्रेस ने बरघाट विधायक श्री अर्जुन सिंह काकोड़िया के विरुद्ध सोशल मीडिया फेसबुम में आपत्तिजनक एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि कुरई क्षेत्र के व्यक्ति के द्वारा बरघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया के खिलाफ बरघाट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नरेश वरकड़े की फेसबुक पोस्ट पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर अशोभनीय टिप्पणी की गई है। जिससे द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ की भावनाएं आहत हुई है। राजनीति में पक्ष व विपक्ष होता है किंतु अशोभनीय व अमर्यादित भाषा का कोई स्थान नहीं है।
बरघाट थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे को सोपे ज्ञापन में उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल, जिला महासचिव राकेश जैन, विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष अभिलाष मालवी (गोलू), राजीव गांधी यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवीन नागभिरे, युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री अभिमन्यू काकोड़िया, आईटी सेल के विधानसभा समन्वयक सौरभ नरेती, योगेन्द्र ठाकुर, एनएसयूआई के अध्यक्ष अनुराग पन्द्रे, एनएसयूआई सोशल समन्वयक जगदीश वासनिक, अर्पित पंद्रे, जिला महासचिव अभिषेक राजपूत, शाकिब खान (युवा नेता), सददाम , विशाल उइके, सुशील कंगाली, चुटकी परते, नवाब खान सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।