9 कोरोना पॉजिटिव और सिवनी जिले में मिले
बुधवार को 13 गुरूवार को 9 कुल 22 कोरोना संक्रमित मिले
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की गुरूवार को प्राप्त रिपोर्ट में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सिवनी नगरीय क्षेत्र सुभाष वार्ड के 59 वर्षीय पुरुष , सी वी रमन वार्ड की 65 वर्षीय महिला एवं अंबेडकर वार्ड की 23 वर्षीय महिला तथा मरझोर की 36 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाये गये हैं। छपारा के संजय कॉलोनी के 28, 25 एवं 21 वर्षीय क्रमश: 3 पुरुष एवं देवरी कला का 45 वर्षीय पुरुष तथा सादक सिवनी का 44 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आये हैं।