Type Here to Get Search Results !

86 हजार 508 कोरोना के नये मामले तो 1, 129 हुई मृत्यू

86 हजार 508 कोरोना के नये मामले तो 1, 129 हुई मृत्यू 

10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 75 फीसदी नए पुष्ट मामले पाए गए


नई दिल्ली। गोंडवाना समय। 

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। भारत में 24 सितंबर 2020 की दोपहर में जारी किये गये आंकड़े की बात करे तो लगातार छठे दिन भी ठीक होने वाले रोगियों की तुलना में नए पुष्ट मामलों की संख्या कम रही है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 86,508 नए मामले सामने आए हैं। 

महाराष्ट्र इस सूची में शीर्ष पर


नए पुष्ट  मामलों का 75 फीसदी योगदान 10 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों का है। महाराष्ट्र इस सूची में शीर्ष पर बना हुआ है। जिसका इस सूची में में 21000 का योगदान है। महाराष्ट्र के बाद अकेले आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में क्रमश: 7,000 और 6,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में 479 मृत्यू 

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,129 मृत्यू दर्ज की गई हैं। कोविड -19 के कारण पिछले 24 घंटों में हुई मृत्यू में से 83 फीसदी मृत्यू 10 राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों में हुई हैं। महाराष्ट्र में 479 मृत्यू हुई हैं और उसके बाद उत्तर प्रदेश और पंजाब में क्रमश: 87 और 64 मृत्यू हुईं हैं। 

6.74 करोड़ से अधिक हुआ परीक्षण 


भारत ने पूरे देश में अपने परीक्षण संबंधी बुनियादी ढांचे में काफी वृद्धि की है। अभी तक, 1082 सरकारी और 728 निजी प्रयोगशालाओं सहित देश में 1810 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 11,56,569 परीक्षण किए गए। परीक्षणों की कुल संख्या आज 6.74 करोड़ को पार कर गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.