71 कोरोना के एक्टिव केस
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की देर रात गुरूवार की प्राप्त रिपोर्ट में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सिवनी नगरीय क्षेत्र डुंडा सिवनी का 35 वर्षीय पुरुष, गायत्री मंदिर रोड सिवनी का 27 वर्षीय पुरुष, सिंधी कॉलोनी की 62 वर्षीय महिला तथा बरघाट अरी की 24 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाये गए हैं।
204 मरीज पूरी तरह हुये स्वस्थ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 11881 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 281 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 204 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 71 एक्टिव केस हैं।