Type Here to Get Search Results !

6 जुंआरी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे, 52 हजार 300 रूपये नगदी जब्त

6 जुंआरी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे, 52 हजार 300 रूपये नगदी जब्त

1 लाख 6 हजार 800 रूपये के जुआं फड़ पर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही 


सिवनी। गोंडवाना समय।

जुआं-सटटा, अवैध शराब पर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के द्वारा दिया जाकत सतत धरपकड़ अभियान चलाने दिये गये है। उक्त जानकारी देते हुये कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री एम डी नागोतिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के आदेशानुसार कोतवाली पुलिस सिवनी के द्वारा निरंतर जुआ-सट्टा पर शिकंजा कसने के लिये धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस थाना प्रभाारी द्वारा 10 सितंबर 2020 को एक टीम का गठन कर मुखबिर सूचना पर कि मरझोर बायपास नाला पुल के पास कुछ जुआड़ी जुआँ खेल रहे है।

मरझोर बायपास नाला पुल के पास घर पर घेराबंदी कर पकड़ा 

मुखबिर की सूचना कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री महादेव नागोतिया द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम को भेजा गया। जहाँ पर मरझोर बायपास नाला पुल के पास के घर के पीछे घेराबंदी कर दबिश दी गई। उक्त स्थान पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्ते पर रूपये पैसो का दाँव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे थे। जिन्हे कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया जहां मौके पर तलाशी लेने पर दांव लगाकर रहे मौजूद लोगों के पास एवं फड़ से 52 ताश पत्ते, नगदी 52300(बाबन हजार तीन सो रूपये) रूपये, 6 मोबाईल फोन कीमती 54500 रूपये (चौअन हजार पांच सौ रूपये) कुल जुमला 106800 रूपये (एक लाख छह हजार आठ रूपये ) जब्त किया गया। सभी पकड़े गए जुआरियो के विरूद्ध कोतवाली पुलिस थाना सिवनी में अपराध क्रमांक 1212/2020 धारा 13 जुÞंआ एक्ट का कायम किया गया।

जुआ खेलते ये पकड़ाये 

कोतवाली पुलिस थाना द्वारा जुआं फड़ पर कार्यवाही करने के दौरान जुआं खेलते हुये 6 लोगों में यशवंत पिता जयहिंद सनोडिया 40 साल निवासी बाधी थाना बण्डोल, कृष्णा पिता हरिप्रशाद सनाडिया उम्र 40 साल निवासी सिमरिया, मदन पिता लक्ष्मी प्रसाद सनोडिया उम्र 34 साल निवासी सिमरिया, नितिन पिता देवीसिंह सनोडिया उम्र 40 साल निवासी सीलादेही, शिवफल पिता टिवडी डेहरिया उम्र 40 साल निवासी बाधी, रविशंकर पिता झनक सिंह सनोडिया उम्र 40 साल निवासी मरझोर को पकड़ाकर 13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका 

वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों के दिशा निर्देश पर जुआं-सट्टा की रोकथाम को लेकर की सतत कार्यवाही के तहत मरझोर बायपास नाला पुल के पास घर पर घेराबंदी कर 6 जुआंड़ियों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस थाना सिवनी के द्वारा किये गये सरहानीय कार्य करते हुये कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री महादेव नागोतिया, उप निरीक्षक श्री सतीश उईके, आरक्षक 476 बालमुकुंद बघेल, प्रधान आरक्षक 169 श्री सुरेश सोनी, आरक्षक 150 श्री रवि धुर्वे, आरक्षक 359 श्री मनीराम, आरक्षक चालक इरफान द्वारा प्रमुख भूमिका निभाया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.