40 वर्ष पुरानी सेलवाड़ा से पद्दीकोना बिजली लॉईन मेंटनेंश की मांग
घंसौर। गोंडवाना समय।
जिला मुख्यालय सिवनी जिले से 154 किलोमीटर सुदूर नर्मदांचल घंसौर विकासखंड के बरगी बांध विस्थापित ग्राम डूब क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायत झिंझरई, झुरकी, ब्यौहारी, धनवाही, बुधेरा, पद्दीकोना के अधीन लगभग 25 ग्राम झिंझरई, झुरकी, टिकरिया, पिपरिया, खापाटोला, सेलबाड़ा, सिंघाटोला, डुगरिया, सेलुआ, छापाल, ब्यौहारी, मुंडा, बुधेरा, निचली, डुकारकुही, सिघंपुरी, गंगपुर, नारान टोला, पथरिया, धनवाही, दमपुरी, पद्दीकोन, खुर्शीपार, सभी ग्रामो की बिजली लाइन 40 साल पुरानी हो चुकी है।
पोल, इंसुलेटर व तार भी जगह हुये खराब
बिजली के पोल गलने लगे है, इंसुलेटर खत्म हो गए है वहीं तार भी खराब हो गए है। कई स्थानों पर बिजली पोल के तार बाहर दिखाई दे रहे है इसके साथ ही तार टूट गए है खम्भे खराब हो गए है। जब कभी थोड़ी सी तेज हवा चलती है तो स्पार्किंग हो कर लाइट बंद हो जाती है। स्पार्किंग से कई किसानों के खेतों में आग लग चुकी है। किसानों को सिचाई में बोल्टेज नही मिलता और लाइट बार-बार बंद हो जाती है। ग्रामीण किसान और जनप्रतिनिधि जिला कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग से मांग किया है कि सेलवाडा से पद्दीकोना तक 6 पंचायतो की 33/11 केवी और एल टी लाइट का सुधार कार्य तत्काल किया जावे। बिजली के पोल, तार, इंसुलेटर नये लगाय और ट्रांसफार्मर भी बदला जाये। वहीं क्षमता अनुसार भार बढ़ा कर लगाये। इसके साथ ही किसानों के स्थाई कनेक्शन तक एल टी लाइन पहुंचाये की भी ग्रामीणों द्वारा की गई है।