आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 3 सटोरिये गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, तलाश जारी
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला मुख्यालय स्थित बुधवारी बाजार में कोतवाली पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट के मैच में सट्टा खिलाते 3 लोगों के कब्जे से 40 हजार नगदी बरामद किये है। वहीं मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बुधवारी बाजार में मुखबिर की सूचना पर रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना स्तर पर कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतियों के मार्गदर्शन में गाठित टीम ने गुलशन बरियानी की दुकान के पास दबिश दी जहां पर आईपीएल क्रिकेट मैच जो राजस्थान रायल्स व किंग्स इलेवन पंजाब की टीमो के बीच मैच चल रहा था जिसमें सट्टा खिलाते 03 आरोपी क्रमश: गुलशन पिता सच्चानंद बरियानी (20) निवासी सुभाष बार्ड सिवनी, सुशील पिता ईश्वर प्रसाद रघुवंशी (30) निवासी संजय बार्ड सिवनी और शहजाद पिता करम अली (20) निवासी संजय बार्ड सिवनी के कब्जे से नगदी 40 हजार रुपए एंव 02 एंड्रायड मोबाईल फोन (कीमत 20 हजार रुपए कुल जुमला 60000 हजार रुपए) बरामद किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी सागर सुराना निवासी काली चौक फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध धारा (क),109 ताहि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।