Type Here to Get Search Results !

2509 परिवारों की दूर हुई मकान की चिंता, पक्के घर में किया गृह प्रवेश

2509 परिवारों की दूर हुई मकान की चिंता, पक्के घर में किया गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला लाभ, गृह प्रवेशम कार्यक्रम हुआ संपन्न


सिवनी। गोंडवाना समय। 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार 12 सितंबर को प्रदेश स्‍तरीय आयोजित वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिये प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत पूर्णं हुए आवासों के हितग्राहियों को गृह प्रवेशम कार्यक्रम द्वारा डिजीटल गृह प्रवेश कराया।


इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। जिले में कोविड-19 के दौरान 2 हजार 509 आवास पूर्णं हुए हैं, जिनमें गृह प्रवेश कराया गया। 

लखनादौन के सबसे ज्यादा 524 परिवार को मिला लाभ 

जिसमें बरघाट के 256, छपारा 176, धनोरा 296, घंसौर 512, केवलारी के 315, कुरई 282, लखनादौन 524 तथा सिवनी विकासखंड 148 हितग्राहियों में अपने सपनों से सुंदर घर मे हर्षोल्लास से गृह प्रवेश किया। सभी हितग्राहियों में खुशी की लहर दिखाई दी। 

प्रधानमंत्री आवास योजना से संतोष, धनाराम और रामूलाल को मिला अपने सपनों का घर


जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत कोहका निवासी श्री संतोष पिता श्री बारेलाल का अपने खुद के पक्के घर का सपना साकार हो गया है। श्री संतोष को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। वहीं 12 सितंबर 2020 को गृह प्रवेशम कार्यक्रम के दौरान श्री संतोष ने भी अपने परिवार के साथ नये घर में प्रवेश किया। श्री संतोष के सपने के घर मे गृह प्रवेश कार्यक्रम में विधायक सिवनी श्री दिनेश राय एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। विधायक श्री दिनेश राय के हस्ते अपने घर का गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न होता देख संतोष एवं उसका परिवार खुशी से पुलकित होता दिखा। इस अवसर पर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील दुबे सहित अन्य संबन्धित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

छत से टपकता था पानी, अब नहीं होगी परेशानी 


श्री संतोष का परिवार अब तक मिट्टी के कच्चे घर में रहता था। जिसके कारण उसे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकने की समस्या रहती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना ने संतोष की तरह ग्राम केवलारी विकासखंड के ग्राम मैरा के धनाराम यादव, लखनादौन के ग्राम पहाड़ी के रामूलाल उइके के साथ ही सम्पूर्ण जिले के 2509 हितग्राहियों की आवास की चिंता को दूर कर दिया है। सभी हितग्राही उन्हें पक्के घर का मालिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.