204 कोरोना के सिवनी जिले में है एक्टिव केस
15 सिवनी शहर में कोरोना पॉजिटिव तो ग्रामीण क्षेत्र में मिले 35 नये मिले
वही ग्रामीण अंचल में तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है, केवलारी विकासखण्ड के पलारी का 48 वर्षीय, 45 वर्षीय एवं 20 पुरूष, ग्राम डोकररांजी का 50 वर्षीय पुरूष तथा बाजार चौक का 4 वर्षीय बालक, छपारा विकासखण्ड के ग्राम भीमगढ़ के 47, 38 एवं 34 वर्षीय क्रमश: तीन पुरूष, धनौरा का 45 वर्षीय पुरूष एवं 30 महिला तथा ग्राम बेगरवानी का 25 वर्षीय पुरूष कुदारी का 35 वर्षीय पुरूष, ग्राम साजपानी का 50 वर्षीय पुरूष, लखनादौन की 26 वर्षीय एवं 62 वर्षीय महिलाएं एवं 83 वर्षीय, 58 वर्षीय, 37 वर्षीय, 23 वर्षीय एवं 28 वर्षीय तथा 30 वर्षीय क्रमश: 6 पुरूष तथा 8 वर्षीय बालक, आदेगांव का 28 वर्षीय पुरूष, भोमाटोला की 25 वर्षीय महिला, ग्राम खाकरा का 32 वर्षीय पुरूष, सारसडोल का 24 वर्षीय पुरूष, कान्हीवाड़ा का 23 वर्षीय पुरूष, ग्राम बांकी की एक महिला, बण्डोल की 60 वर्षीय महिला के साथ ही बरघाट विकासखण्ड के आमागढ़ का 63 वर्षीय पुरूष पॉजिटिव पाए गए हैं।
21 डिस्चार्ज हुये
वहीं विगत दिवस 21 मरीजों को उपचार उपरांत पूर्णत: स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया हैं। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 16173 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 578 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं, 367 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 204 एक्टिव केस हैं।