20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलें, ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
वहीं 13 हुए डिस्चार्ज, 124 कोरोना के एक्टिव केस
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शनिवार की देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें छपारा विकासखण्ड के ग्राम डुंगरिया की 29 वर्षीय एवं 35 वर्षीय दो महिलाएं तथा 4 वर्षीय बालिका, ग्राम नंदियाकला का 30 वर्षीय पुरुष, ग्राम पिपरिया का 25 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय एवं 58 वर्षीय दो महिलाएं एवं 6 वर्षीय बालक, ग्राम तिनसा का 35 वर्षीय पुरुष, ग्राम मधटोल का 45 वर्षीय पुरुष, घंसौर विकास खंड के ग्राम बिनोरी का 75 वर्षीय तथा ग्राम बरेला का 25 वर्षीय पुरुष तथा लखनादौन के 40 वर्षीय, 45 वर्षीय एवं 63 वर्षीय क्रमश: तीन पुरुष तथा 26 वर्षीय महिला, धनोरा मुख्यालय के 26 वर्षीय पुरुष एवं ग्राम दोन्दावानी की 25 वर्षीय महिला के साथ सिवनी नगरीय क्षेत्र की 29 वर्षीय एवं 24 वर्षीय महिलाये कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। वही विगत दिवस 13 मरीजों को उपचार उपरांत पूर्णत: स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया हैं।
415 कोरोना मरीज से 285 हुये ठीक
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 14670 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 415 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 285 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 124 एक्टिव केस हैं।