Type Here to Get Search Results !

20 कोरोना के नए मरीज मिलें, 216 एक्टिव केस

20 कोरोना के नए मरीज मिलें,  216 एक्टिव केस

119 मरीज होंम आइसोलेशन 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें सिवनी नगरीय क्षेत्र के एकता कॉलोनी का 44 वर्षीय पुरुष, छिंदवाड़ा चौक का 30 वर्षीय पुरुष, डूंडासिवनी की 43 वर्षीय महिला, गुरूनानक वार्ड का 28 वर्षीय पुरुष तथा बुधवारी बाजार का 31 वर्षीय पुरुष, भोमा का 21 वर्षीय पुरुष तथा कान्हीवाड़ा का 55 वर्षीय पुरुष, लुघरवाड़ा का 76 वर्षीय एवं नगझर का 23 वर्षीय पुरुष, छपारा की 40 वर्ष की महिला तथा 45 वर्षीय, 28 वर्षीय एवं 50 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाये गए हैं। 

इसी तरह लखनादौन नगरीय क्षेत्र वार्ड नंबर 8 का 97 वर्षीय वृद्ध तथा वार्ड नंबर 2 का 44 वर्षीय पुरुष, केवलारी मुख्यालय की 60 वर्षीय महिला तथा 39 वर्षीय पुरुष तथा ग्राम पारसपानी का 18 वर्षीय पुरुष ,धनोरा विकासखंड का 35 वर्षीय पुरुष एवं घंसौर की 50 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाए गए हैं। वही विगत दिवस 10 मरीजों को उपचार उपरांत पूर्णत: स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया हैं।

646 मरीज पूरी तरह स्वस्थ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 18913 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 869 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 646 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 216 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 119 मरीज होंम आइसोलेशन में है। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.