धूमा पुलिस ने 13 जुआड़ियों को एलएनटी के टपरे में जुआं खेलते हुये पकड़ा
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस थाना थाना में अपराध क्रमांक 278/2020 धारा 13 जुआ एक्ट में दिनांक 27 सितंबर 2020 की शाम को 6.30 बजे मुखबिर की सूचना पर गुमनी रोड़ के किनारे एलएनटी के पुराने टपरे में जुआ का फड़ लगा है। ऐसी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुशे, एस.डी.ओ.पी. लखनादौन श्री आर. एन. परतेती द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना प्रभारी धूमा उप. निरी. एम एस राहंगडाले एवं हमराह स्टाफ सउनि श्री एल एस ठाकुर के साथ टीम गठित कर दबिश दी गई।
20 हजार 430 रूपये किया जप्त
धूमा पुलिस के द्वारा दी गई दबिश के दौरान जिसमें 13 आरोपीयों को ताश पत्ती से रूपयो को दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पकड़ा गया। जिनके पास से कुल जुमला राशी 20430 रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध पंजीगद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
इन 13 जुआड़ियों को धूमा पुलिस ने पकड़ा
आरोपीगण 1. दिनेश पिता दम्मूलाल चौकसे उम्र 30 वर्ष निवासी मोहगाँव, 2. अरूण पिता तारण तिवारी उम्र 49 वर्ष निवासी धूमा, 3. मंजु पिता कोदूलाल साहू उम्र 40 वर्ष निवासी धूमा, 4. मनोहर पिता फूलचंद साहू उम्र 38 वर्ष निवासी धूमा, 5. संताष पिता सुखराम पटवा उम्र 40 वर्ष निवासी ध्ूामा, 6. राकेश उर्फ बब्लू पिता विजय अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी धूमा, 7. विजय पिता रामलाल अग्रवाल उम्र 34 वर्ष निवासी ध्ूामा, 8. श्रीराम पिता तुलसीराम पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी धूमा, 9. मनीष पिता मृूलचंद सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी धुमा, 10 राजेश पिता श्यामलाल डेहरिया उम्र 30 वर्ष निवासी छपारा, 11. शरद पिता छिदामीलाल मिश्रा उम्र 58 वर्ष निवासी धुमा, 12. पप्पू पिता कृष्ण कुमार बदौरिया उम्र 43 वर्ष निवासी धूमा, 13 प्रशांत पिता एल पी शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी घोघरी थाना धूमा शामिल है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों के दिशा निर्देश पर जुआ फड़ पर कार्यवाही करने में धूमा पुलिस थाना प्रभारी उनि एम एल राहंगडाले, सउनि लखनसिंह ठाकुर, प्र. आर. रमेश प्रजापति, आर. शंकर बोपचे, आर. नेक सिंह उइके, आर. सतीष ठाकुर, आर. रवि यादव, सैनिक श्रीराम पाण्डे की भूमिका सराहनीय रही।