10 दिन लॉकडाउन सिवनी जिले में किये जाने विधायक ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह बाबा ने कोरोना संक्रमण की स्थिति पर लिखा गृहमंत्री को पत्र
घंसौर/गोंडवाना समय।
लखनादौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री योगेंद्र सिंह बाबा ने विगत 18 सितंबर 2020 को मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा को एक पत्र लिखकर अवगत कराया है कि विगत कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण सिवनी जिला सहित आसपास के सभी ब्लाक में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। इंदिरा गांधी शासकीय जिला चिकित्सालय सिवनी में हालत बहुत खराब है। चिकित्सकों के आधे से अधिक स्वीकृत पद पहले से ही रिक्त हैं और अस्पताल के कुछ चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हो गये है। ऐसी स्थिति में अस्पताल पर अभी ना तो पर्याप्त संख्या में डॉक्टर उपलब्ध है और बिस्तर भी उपलब्ध नहीं है।
ऐसी हालात में जिले की जनता का भगवान भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता
कोरोना के मरीजों को होम आइसोलेशन की सलाह दी जा रही हैं। ऐसे हालात में जिले की जनता को भगवान के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। कोरोना की चैन तोड़ने के लिये जिले में कम से कम ऐसे हालत में जिले में कम से कम 10 दिनों के लिए पूरा सिवनी जिला लॉडाउन करने की जरूरत है महसूस हो रही ताकि कोरोना महामारी की रफ्तार पर लगाम लगाई जा सके। इस संबंध में विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा ने आगे गृह मंत्री से आग्रह किया है मेरे मत से आप सहमत होंगे और कलेक्टर को 10 दिन का लॉकडाउन लगाये जाने का निर्देश देंगे।