पुलिस बता रही दुघर्टना, परिजन बता रहे हत्या
शहडोल। गोंडवाना समय।
पुलिस थाना सीधी तहसील जैसीनगर जिला शहडोल मध्यप्रदेश में हुई घटना को लेकर परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी तो उसकी लिखित शिकायत पुलिस निरीक्षक को किया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है वहीं परिजनों को ही धमकी दी जा रही थी उसके बाद अब परिजनों के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यमंत्री, राज्यपाल को शिकायत दी गई है।
घटना के गवाह भी है मौजूद
परिजनों द्वारा दी गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि 8 जुलाई 2020 को उन्हें सूचना मिली थी कि रामदयाल जायसवाल को की हत्या कर उसे पुल के नीचे फेंक दिया गया है। जिसे तुलसी दास जायसवाल पिता रामेस्वर जायसवाल पंकज जायसवाल ने हत्या कर आरोपियों को मृतक के शव को फेंकते हुए देखा है और ये उक्त घटना के गवाह है।
पानी निकासी को लेकर किया था मामूली विवाद
इस घटना के बारे में सम्बंधित थाने में उसी रात को सूचना दी गई थी कि पानी निकासी के मामूली विवाद पर घर में घुसकर प्रार्थी के पुत्र और उसके पति के साथ मारपीट की गई थी। इस घटना के रिपोर्ट लिखवाने भी पुलिस थाना गये थे। वहीं स्वर्गीय रामदत्त जयसवाल थाने घटना व रिपोर्ट के संबंध में जानकारी लेने जा रहे थे उसी बीच आरोपी नारायण केवट, नाथूराम केवट, सुरेश केवट, पूजा केवट, दीनदयाल केवट, मोनुलाल केवट, और अन्य केवट समाज के निवाशी ने उनकी हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया था इस घटना को तुलसीदास जयसवाल, पंकज जयसवाल ने अपनी आंखों से देखा था।