Type Here to Get Search Results !

कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ मनाये पर्व

कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ मनाये पर्व 

बंडोल थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न 

बंडोल। गोंउवाना समय। 

ग्राम बंडोल व बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अन्य ग्रामों में आगामी पर्व/त्यौहार 15 अगस्त, हरितालिका तीजा, गणेश चतुर्थी, मोहर्रम व अन्य पर्व को ध्यान में रखते हुए शाांति व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिये बंडोल थाना परिसर में ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधुओ की उपस्थिति में  शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाप रहा मौजूद 

पुलिस थाना में आयोजित यह बैठक जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी श्री दिलीप पंचेश्वर की उपस्थिति में ली गयी। स.ऊ.नि. भुजबल प्रजापति, महेश कुमार दुबे, विष्णु वर्मा, दुर्गा प्रसाद श्रीवात्री, प्र.आर.गया प्रसाद मंगोरे, अशोक सेन, जसवंत ठाकुर, पूनमचंद ठाकरे, सकन सरयाम, महेश सोनी, विनोद बघेल, आरक्षक अमर उइके, राजेश सरयाम, दीपेश रघुवंशी, विश्राम धुर्वे, ब्रजेश लोखंडे, अभय उइके, विजेंद्र जाटव, सुधीर डहेरिया, मालती डहेरिया व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 

थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित       

बैठक में थाना प्रभारी श्री दिलीप पंचेश्वर ने आगामी पर्व मे शांति बनाए रखने एवं कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए सोशल डिसटेनसिग का पालन करते हुए मास्क लगाने की अपील किया। बैठक मे ग्राम व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मे से प्रवेश (हर्ष) राय सरपंच बलारपुर, जगदीश राय सरपंच कुकलाह, अमित चौरसिया उपसरपंच बंडोल, राकेश बैस, धानसिह बघेल, अजय साहू, महावीर यादव, महेश अग्रवाल, विनोद पुरोहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.