होमगार्ड की रेसक्यू टीम ने नदी में खोजा शव
भौरगढ़ की नदी में बहने से 1 मृत
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस कंट्रोल रूम सिवनी से प्राप्त सूचना अनुसार पुलिस थाना छपारा के अंतर्गत ग्राम भोरगढ़ में नदी पार करते समय एक व्यक्ति के डूब जाने की सूचना पर जिला सेनानी सिवनी के मार्गदर्शन में टीम प्रभारी लक्ष्मी बगोठिया प्लाटून कमांडर, एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड के जवान, 40 ललित, 48 गुलाब, 58 मुकेश, 33 कमलेश, 57 शीलचंद, 185 नरेश, 78 रूप सिंह, 154 ददुआ, 324 शीलकुमार मय रेस्क्यू सामग्री हमराह वाहन क्रमांक एमपी 02 एव्ही 1532 वाहन चालक बीरन सिंह बघेल प्रात: 7 रवाना हुए और घटना स्थल पर पहुंच कर सर्चिंग की गई।