कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये गाईड लाइन का पालन करने की अपील
बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी रवि मेश्राम ने कहा शासन प्रशासन का करें सहयोग
सिवनी। गोंडवाना समय।
बीते 14 अगस्त 2020 को कंट्रोल रूम सिवनी में राजनीतिक दलों की कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग द्वारा मीटिंग ली गई। जिसमें बहुजन समाज पार्टी की ओर से रवि मेश्राम ने भाग लिया। उक्त बैठक के संबंध में जानकारी देते हुये रवि मेश्राम ने बताया कि जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये निर्णय लिए गए।
ये हुये निर्णय
बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी श्री रवि मेश्राम ने आम जनता से अपील किया है कि इस गाइड लाइन का पालन कर शासन प्रशासन का सहयोग करने अपनी जिम्मेदारी निभाये। इस तरह कुछ बिंदुओं का की जानकारी भी उन्होेंने दिया है।1. कोरोना वायरस महामारी के कारण सिवनी जिले में संक्रमण अत्यधिक बढ़ रहा है, इस कारण फिजिकल डिसटेंस,मास्क,सेनेटाइजर आदि का प्रयोग हर समय किया जावे।
2. स्वत्रंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय कार्यालययों पर ही झंडा फहराया जावेगा।
3. शासकीय और गैर सरकारी कार्यालयों मे किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जा सकते।
4. राजनीतिक दल अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहरा सकते हैं।
5. गणेश विसर्जन, ताजिया विसर्जन, तीजा का फुलारा या अन्य विसर्जन अपने घर पर ही पूजा अर्चन कर सरकारी वाहनों को सौंप दे जिसे बैनगंगा नदी के बने घाट पर विसर्जित कर दिया जावेगा।
6. विवाह समारोह में10+10=20 और मृतक संस्कार मे 10 लोगों से अधिक लोग न हो।
7. सार्वजनिक स्थानों में 5से अधिक संख्या में लोग कोई कार्यक्रम नहीं करें।
8. कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जावे।
9. इन गाइड लाइन न मानने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज की जावेगी।