भोपाल में पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी जी को देंगे श्रद्धांजलि
भोपाल। गोंडवाना समय।
अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदिवासी समाज नेतृत्व करने वाले, गोंडवाना के गौरव, गोंडवाना के लोग, लिंगोवासी मनमोहन शाह बट्टी जी का दिनांक 2 अगस्त 2020 को चिरायु अस्पताल भोपाल में निधन हो गया था। लिंगोवासी मनमोहन शाह बट्टी जी पूर्व विधायक एवं संस्थापक अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी कु. मोनिका शाह बटटी ने जानकारी देते हुये बताया कि उनकी श्रद्धांजलि कार्यक्रम 15 अगस्त 2020 को दोपहर में 12 बजे से रखा गया है।
अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी द्वारा अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी कार्यालय 91/33 तुलसी नगर भोपाल में रखा गया है। पूर्व मनमोहन शाह बट्टी जी के सम्मानीय सभी मित्रों एवं पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी, आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा कोरोना कॉल मैं सोशल डिस्टेंसिंग व शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी।