मध्यप्रदेश में 9400 करोड़ रुपये की लागत वाली 35 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
ये परियोजनाएं बेहतर संपर्क के साथ तेज विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री नितिन गडकरी मंगलवार, 25 अगस्त, 2020को मध्य प्रदेश में 35 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस वर्चुअल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत और श्री नरेंद्र सिंह तोमर, तथा राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते और जनरल (डॉ.) वीके सिंह (सेवानिवृत), राज्य सरकार के कई मंत्री, कई सांसद, कई विधायक और केंद्र एवं राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
इन परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के तहत 1139 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है, जिसपर 9400 करोड़ रुपये से अधिक का लागत मूल्य आएगा। मध्य प्रदेशमें विकास का मार्ग प्रशस्त करने हेतु, ये सड़क राज्य में बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाएंगी।
इन परियोजनाओं में शामिल हैं:
क्रम संख्या, परियोजना का नाम, लंबाई (किलोमीटर में), लागत (करोड़ रूपए में)
ई-आधारशिला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) परियोजनाएं
1. ईपीसी मोड के तहत सेतु-भारतम आरओबी77.26 का राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-934 के कटनी-बीना खंड पर 14+800 (जेराई) किलोमीटर तक 4 लेन आरओबी का निर्माण
2. ईपीसी मोड के तहत सेतु-भारतम आरओबी66.49 का राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-934 के सागर-खुराज-बीना खंड पर 36+800 (जरूआ) किलोमीटर तक 2-लेन आरओबी का निर्माण
3. ईपीसी मोड पुल24.66 का राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-539 के 81/2 किलोमीटर पर बेतवा नदी (436 मीटर) पर प्रमुख पुलों का निर्माण
4. ईपीसी मोड पुल9.36 का राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-47 के इंदौर-बैतूल खंड के 20/2 किलोमीटर पर शिप्रा नदी पर उच्च स्तरीय पुलका निर्माण
5. ईपीसी मोड पुल 26.02 का राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-45 विस्तार के जबलपुर-डिंडौरी खंड पर 6 पुलों/पुलियों का पुनर्निर्माण
6. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-47 22.614.03 के इंदौर-बैतूल खंड पर 1/550 से 23 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य
7. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-56 42.58 के अंबुआ से दाहौद खंड तक 32 से 35 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य
8. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-43 विस्तार 156.58 के गुलगंज-अमनगंज-पवई-कटनी रोड खंड पर 41 से 55 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य
9. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-539 40.416.73 के टीकमगढ़-पृथ्वीपुर-औरचा रोड पर 82=1, 101 से103=3, 106=1, 112=1, 120 से122=3, 124 से134=11, 135 से145= 11, 163 से164=2, 167= 1, 182 से183=2, 188= 1, और 220 से 222.400= 3.400 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य
10. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-3466833.27 के दिनारा-पिछौड़ मार्ग पर 1, 2, 5 से10, 13,14,18,20,26 से33, 77 से85, 96 से98, 162 से 195 तक सुदृढ़ीकरण का कार्य
11. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-552 विस्तार 2211.02 के सवाईमाधोपुर-शिवपुर-गोरास-श्यापुर मार्ग पर 115, 122, 127, 128, 136 to 148, 159, 182, 183, 188, 201 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य
12. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-47 47.445866.64 के इंदौर-हरदा खंड पर 95.000 से 142.445 किलोमीटर तक नानासा से पिडगांव तक 4एल
13.राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-47 30555 के हरदा-बैतूल खंड पर 0.000 से 30.000 किलोमीटर तक हरदा से टेमगांव तक 4एल
14. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-47 40.25620.36 के हरदा-बैतूल खंड पर 81.00 से 121.248 किलोमीटर तक चिचोली से बैतूल तक 4एल
15. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-3020194.4 के कटनी बाइपास खंड का4-लेन करना
राष्ट्र को समर्पित राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) परियोजनाएं
16. ईपीसी मोड 94.64287.34 पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-146 के सांची-सागर खंड का 2 एल + पीएस 81 से 175 किलोमीटर तक
17. ईपीसी मोड 36.71162.56पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-135बी के रीवा-सिरमौर खंड का 2 एल + पीएस 0.00 से 36.71 किलोमीटर तक
18. ईपीसी मोड पुल 8.58 पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-34 के छतरपुर-यूपी चौड़ीकरण खंड का 188.4 किलोमीटर पर एचएल पुलों का निर्माण
19. ईपीसी मोड पुल 16.68 पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-146 के भोपाल-सांची-सागर खंड का 146/8-10 किलोमीटर पर धसन नदी पर एचएल पुलों का निर्माण
20. 3/8 से 87 किलोमीटर सागर-छतरपुर -एमपी / यूपी सीमा खंड के बीच एनएच -34 पुल 39.73 का29 नंबर पर छोटे पुलों और पुलियों का पुनर्निर्माण
21. ईपीसी मोड 57.42178.23पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-34 के सागर-छतरपुर खंड का 2 एल + पीएस 131 से 36.189/4 किलोमीटर तक
22. ईपीसी मोड 25.18101.61पर नया घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-752बी के खिचड़ीपुर-जीरापुर खंड का 2 एल + पीएस 5.5 से 22.910 किलोमीटर तक
23. नए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-752बी 3.21.64 पर 0 से 3200 किलोमीटर तक बायोरा-मकसूदनगढ़ खंड रोड के सुदृढ़ीकरण का कार्य
24. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-347बी 1.440.91 पर 34.560 से 36किलोमीटर तक अंजाद-ठिकारी रोड के सुदृढ़ीकरण का कार्य
25. जबलपुर-कुंडुम-शाहपुरा-डिंडोरी रोडपर 20 से 22 किलोमीटर और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-345 विस्तार 7.63.31 कासागर टोल-कबीर चबूतरा खंडपर 194, 195,219,220 किलोमीटर के सुदृढ़ीकरण का कार्य
26. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-30 (पैकेज-1)69.19622 केरीवा से मैहर खंड तक 4एल
27. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-30 (पैकेज-1)69.07622 के मैहर से कटनी और कटनी से सलीमनाबाद खंड तक 4एल
28. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-30 (पैकेज-4)68.26810.22 के सलीमनाबाद से जबलपुर खंड तक 4एल
29. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-30 और एनएच-34 80.82928.83 के जबलपुर से लखनादौन खंड तक 4एल
30. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-52 141.261583.79 के बायोरा-पचोर-सारंगपुर-शाजापुर-मक्शी-देवास खंड तक 4एल
31. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-46 8.275221.88 के भोपाल-बायोरा खंड पर लालघाटी से मुबारकपुर (पैकेज-1) तक 4एल
32. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-14 653.775167.2 के भोपाल-सांची खंड पर 2एल+पीएस का बचा हुआ कार्य
33. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-46 971055 के नयागंव से सतानवरदा तक 4एल
34. ईपीसी मोड (एकमुश्त निवेश के तहत)3.218.39 पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-46 के ग्वालियर-शिवपुरी खंड के 169/6 से 173/6 किलोमीटर तक मौजूदा सड़क को 4एलकरना
35. ईपीसी मोड10.349.75 परराष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-44 के जबरा टाउन और जुरासी मंदिर सड़क के 22/4 से 23/6 किलोमीटर तक तथा 41/8 से 50/10 किलोमीटर तक सिमरिया टेकरी से हरिपुरा तिराहा तक की मौजूदा सड़क को 4एल करना
कुल 1137.0359404.05
यात्रियों और माल के परिवहन के लिए पारगमन समय बचाने में बेहतर सड़कें का योगदान देंगी। इससे प्रदूषण भी कम होता है क्योंकि वाहनों के सुचारू चालन से प्रदूषकों के उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलता है।