4 कोरोना पॉजिटिव सिवनी जिले में मिले
आर्चीपुरम 1, झीलपिपरिया 1, ढुटेरा 1, खैरापलारी 1
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि रविवार 16 जून 2020 को प्राप्त छिंदवाड़ा मेडिकल की रिपोर्ट मकें 3 एवं टू नाट में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिसमें केवलारी विकासखंड के ग्राम ढुटेरा का 16 वर्षीय तथा खैरा पलारी का 29 वर्षीय युवक तथा सिवनी नगरीय क्षेत्र आर्चीपुरम के 58 वर्षीय वृद्ध के साथ ही ग्राम झीलपिपरिया ग्राम का 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये है।