भारत ने टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट रणनीति अपनाकर लगभग 3.7 करोड़ टेस्ट किये
टेस्ट प्रति मिलियन (टीपीएम) अब और बढ़कर 26,685 के स्तर पर पहुंचा
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
भारत ने ह्यटेस्ट, ट्रैक एवं ट्रीटह्ण रणनीति पर फोकस करते हुए अब तक कुल मिलाकर लगभग 3.7 करोड़ कोविड-19 सैंपल का परीक्षण (टेस्ट) किया है। दैनिक टेस्ट की संख्या तेजी से बढ़ाने के भारत के दृढ़संकल्प से अब तक कुल टेस्ट का आंकड़ा 3,68,27,520 के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 9,25,383 टेस्ट होने के साथ ही ह्यटेस्ट प्रति मिलियनह्ण अब और तेजी से बढ़कर 26,685 के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
समय पर मरीजों की पहचान, त्वरित आइसोलेशन और प्रभावकारी उपचार की दिशा में पहले कदम के रूप में तेज गति से टेस्ट किए जाने से संक्रमण के फैलाव को सीमित करना भी संभव हो पाया है। पुणे में एकल लैब (प्रयोगशाला) से शुरूआत होने के बाद से लेकर अब तक भारत के टेस्टिंग लैब नेटवर्क का व्यापक विस्तार हुआ है और आज इसमें कुल मिलाकर 1524 लैब हैं। 986 लैब सरकारी क्षेत्र में और 538 लैब निजी क्षेत्र में हैं।