Type Here to Get Search Results !

28 प्राचार्यो के वेतन रोकने के निर्देश जारी

28 प्राचार्यो के वेतन रोकने के निर्देश जारी

विद्यार्थियों के प्रवेश नामांकन पोर्टल पर दर्ज न करने का है मामला 

सिवनी। गोंडवाना समय। 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निदेर्शानुसार ''हमारा घर हमारा विद्यालय'' अंतर्गत शाला में विद्यार्थियों को प्रवेश देकर नामांकन की आॅनलाइन गूगल में जानकारी विमर्श पोर्टल पर प्रपत्र 2 एवं प्रपत्र 5 में दर्ज करने के निर्देश जारी किये गये थे।

निदेर्शों के उपरांत भी प्राचार्यो द्वारा विमर्श पोर्टल में प्रपत्र जानकारी दर्ज नहीं किये जाने के कारण आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल निदेर्शों के परिपालन में कर्तव्य के प्रति लापरवाही मानते हुए निम्नांकित प्राचार्यो का माह अगस्त 2020 का वेतन रोकने की कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त विकास विभाग सिवनी द्वारा संयुक्त रूप से की गई। 

इन स्कूलों के के प्राचार्यों के रोके वेतन 

शास. हाईस्कूल चिरचिरा श्री जी.एस. बरकड़े, शास. हाईस्कूल उड़ेपानी श्री राकेश श्रीवास्तव, शास. हाईस्कूल समनापुर श्री उमा पटले, शा. उमावि मॉडल लखनादौन श्री अनिल चौरसिया, शास. हाईस्कूल मारबोडी श्री दारा सिंह बघेल, शास.उमावि लोपा श्री बी.एस.मार्को, शास. उमावि ढुटेरा श्री के.एल. झारिया, शास. उमावि खैररांजी श्री पी.एस. ठाकुर, शास. उमावि मोहबर्रा श्री टी.एस. सोयाम, शास. हाईस्कूल पहाडी श्री शैलेन्द्र दीक्षित, शास. हाईस्कूल पहाडी श्री शैलेन्द्र दीक्षित, शास. हाई स्कूल जुगरई श्री प्रेमलाल परते, शास. हाईस्कूल बंजारी श्री जयवर्धन जैन, शास. हाईस्कूल संगई माल श्री सतीश कुमार सोनी, शास. उत्कृष्ट वि. कुरई श्री ए.डी. दीक्षित, शास. उत्कृष्ट वि. लखनादौन श्री अर्जुन सिंह गौर, शास. उत्कृष्ट वि. छपारा श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव, शास. हाईस्कूल क. पोण्डी श्री राजेन्द्र सनोडिया, शास. हाईस्कूल खमरिया श्री रामकिशोर भारद्वाज, शास. क. हाईस्कूल छपारा श्रीमति प्रतिभा श्रीवास्तव, शास. उमावि. दरगडा श्री बद्रीप्रसाद पटेल, शास. मावि. कौडियामाल श्री गंगेश कुमार बैस, शास. उमावि. मढी श्री हरिप्रसाद सैयाम, शास. उमावि. बम्हनवाडा श्री नंदा सरयाम, शास. उमावि. केदारपुर श्री आई.डी. बिसेन, शास. उमावि. क. परिसर सिवनी श्री डी.डी. बंसोड, शास. हाईस्कूल बिरहोली श्री रामप्रसाद उइके, शास. हाईस्कूल अर्जुनझिर श्री जयपाल सिंह नरैती, शास. हाईस्कूल पटी श्री बलबीर सिंह इनवाती का अगस्त माह का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है  साथ ही 10 अगस्त से 17 अगस्त 2020 तक आयोजित आॅनलाईन विषयवार शिक्षक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे शिक्षकों के एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश जिले के समस्त प्राचार्यो को दिये गये ।    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.