28 प्राचार्यो के वेतन रोकने के निर्देश जारी
विद्यार्थियों के प्रवेश नामांकन पोर्टल पर दर्ज न करने का है मामला
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निदेर्शानुसार ''हमारा घर हमारा विद्यालय'' अंतर्गत शाला में विद्यार्थियों को प्रवेश देकर नामांकन की आॅनलाइन गूगल में जानकारी विमर्श पोर्टल पर प्रपत्र 2 एवं प्रपत्र 5 में दर्ज करने के निर्देश जारी किये गये थे।
निदेर्शों के उपरांत भी प्राचार्यो द्वारा विमर्श पोर्टल में प्रपत्र जानकारी दर्ज नहीं किये जाने के कारण आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल निदेर्शों के परिपालन में कर्तव्य के प्रति लापरवाही मानते हुए निम्नांकित प्राचार्यो का माह अगस्त 2020 का वेतन रोकने की कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त विकास विभाग सिवनी द्वारा संयुक्त रूप से की गई।