बुखार सर्दी, खांसी व सांस लेने में तकलीफ होने पर एम.एम.यू. टीम को करें कॉल
सिवनी। गोंडवाना समय।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 के0सी0 मेशराम ने बताया कि कोविड-19 के नियमित समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ0 राहुल हरिदास फटिंग ने निर्देश दिये कि किसी भी व्यक्ति को यदि बुखार, सर्दी, खांसी या सांस लेने में तकलीफ होती है तो वह जिले में स्थापित मेडिकल मोबाईल टीम में पदस्थ प्रभारी चिकित्सक के मोबाईल नं0 पर कॉल करके उनसे परामर्श उपरांत आवश्यकतानुसार जॉच एवं उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकेगें।
इसके लिये जिलें में निम्नानुसार मोबाईल मेडिकल टीम का गठन किया गया है।
क्रं0 विकासखंण्ड का नाम प्रभारी चिकित्सक मोबाईल नं001 जिला चिकित्सालय सिवनी डॉ0 अभिषेक साहू 8974216958
02 सामु0 स्वा0 केन्द्र कुरई डॉ0 श्रीकांत मेश्राम 9171330949
03 सिविल अस्पताल लखनादौन डॉ0 नीरज सोनी 9584415524
डॉ0 सुरेद्र बोपचे 8103065925
04 सिविल अस्पताल केवलारी डॉ0 आशीष अठरौलीया 9425358830
डॉ0 रश्मि अवधिया 9425358830
05 सिविल अस्पताल बरघाट डॉ0 उषा श्रीपांडे 7999339492
06 सामु0 स्वा0 केन्द्र गोपालगंज डॉ0 शिवानी निशाद 9981561645
07 सामु0 स्वा0 केन्द्र घंसौर डॉ0 ज्योत्सना अतुलकर 9575071967
डॉ0 विनिता काकोडिया 9752750421
08 सामु0 स्वा0 केन्द्र छपारा डॉ0 मंयक तिवारी 9993057630
डॉ0 मोनिका शर्मा 7566704015
09 सामु0 स्वा0 केन्द्र धनौरा डॉ0 आर0 जे0 प्रसाद 9713873807
आम जनता से कलेक्टर व सीएमएचओ ने की अपील
कलेक्टर डॉ0 राहुल हरिदास फटिंग तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 के0सी0 मेशराम ने आम जनता से अपील की है कि सर्दी, खांसी, बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल निकट के मोबाईल मेडिकल टीम को उपरोक्त प्रभारी चिकित्सकों के मोबाईल नं0 पर कॉल कर अपना उपचार कराते हुये अधिक-से-अधिक संख्या में लाभ लेना सुनिश्चित करें।